Haryana New: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम! अब नहीं होंगे प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन

Haryana New: प्राइवेट स्कूलों की मोटी फीस और किताबों में ड्रेसों के नाम पर होने वाली लूट को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के 10 गांव के लोगों ने प्राइवेट स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हरियाणा के 10 गांव के पूर्व पंच घनश्याम सिंह ने बताया कि रविवार को कनाडा में बुलाई गई बैठक में 10 गांव के ग्रामीण ने निर्णय लिया कि अब वह अपने बच्चे सरकारी स्कूल में ही पड़ेंगे ना कि किसी प्राइवेट स्कूल में.

हाल ही में महेंद्रगढ़ जिले के पुराने गांव के पास जल पब्लिक स्कूल की बस ड्राइवर और प्रिंसिपल के लाभ प्रभारी से हादसे का शिकार हो गई स्कूल बस इस दुर्घटना में छह बातों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए इस घटना के बाद हर कोई चिंता में पड़ गया है कि वह अपने बच्चों का एडमिशन कौन से स्कूल में कराए.

परंतु हरियाणा के 10 गांव ने फैसला लिया है कि अब हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में हम अपने बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे क्योंकि हमारे बच्चों के साथ कुछ होने जाए इसलिए वह सभी अपने बच्चों के ऐडमिशन हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कराएंगे.

हरियाणा की 10 गांव ने बड़ा फैसला लेते हुए एक कदम उठाया है कि हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों में पूरी तरह से लूट लूट मचा रखी है उसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के गांव के लोगों ने बड़ा फैसला लिया है और हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में दाखिला नहीं दिलाने को को लेकर बड़ी बात कही है हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों में माता-पिता अपने बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे.

क्योंकि हरियाणा के स्कूलों में काफी ज्यादा फीस ली जा रही है और वह काफी ज्यादा माता-पिता पर भोज पड़ता है जिससे हरियाणा के जनता ने बड़ा कदम उठा लिया है और बता दिया है कि अब वह प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला नहीं कराएंगे.

यह फैसला हरियाणा के 10 गांव ने एक साथ मिलकर लिया है कि हरियाणा में हम अपने बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन नहीं कराएंगे हम अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे जहां पर प्राइवेट स्कूलों से काफी अच्छी शिक्षा मिलती है.

Sanju Dulgach

My Name is Sanju Dulgach and I have more than 5 Years experience in Digital Media. I worked websites like - Haryanaekhabar.com, Haryanapress.com, Newsbbn.in, Livebreaking.in, Haryananews.co and some more websites.

View all posts by Sanju Dulgach →

One thought on “Haryana New: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम! अब नहीं होंगे प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन

  1. Kuch paise fee ke rup me daker private se achhe subida mil sakte he govt school me ma baap kam kam kr mr rahe he is fees ke chaker me good decision

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *