Kiran Chaudhary: हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगी किरण चौधरी, बीजेपी ने बनाया है उम्मीदवार

Kiran Chaudhary: हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किरण चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आज किरण चौधरी 10 बजे नामांकन करेंगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

दरअसल, हाल ही में किरण चौधरी ने बीजेपी का दामन थामा था। उन्होंने मंगलवार को अपने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह कांग्रेस पार्टी से तोशाम से विधायक थी। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मंगलवार को विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से किरण चौधरी के नाम पर मुहर लगाई गई।

 

कहा जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे किरण चौधरी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। राज्यसभा उपचुनाव के लिए आखिरी दिन है। यह नामांकन 14 अगस्त से शुरू हुए थे और 21 अगस्त को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। वहीं इस सीट पर 3 सितंबर को इलेक्शन होगा।

 

बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा के सांसद बनने के बाद राज्यसभा में एक सीट खाली हो गई है। हुड्डा का राज्यसभा कार्यकाल 2026 तक था। जब किसी राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल एक साल से ज्यादा रह जाता है तो चुनाव आयोग की ओर से उस सीट पर फिर से चुनाव कराए जाते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *