हरियाणा से खाटू धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू होगी 2 स्पेशल ट्रेनें, देखें इनका टाइम टेबल

हरियाणा से खाटू धाम जाने वालों के लिए खुशखबरी, कल से शुरू होगी 2 स्पेशल ट्रेनें, देखें इनका टाइम टेबल

Railway News : हरियाणा में खाटूश्याम भक्तों के लिए Indian Railways ने बड़ी सौगात दी है। आगामी त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए Railway ने 2 Special Trains के संचालन शुरू किया है। ये दोनों Train रींगस Railway Station से होकर गुजरेगी और दोनों ही Trains के ठहराव को यहां मंजूरी दी गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

उत्तर पश्चिम Railway के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि Train नंबर 09639, मदार- रोहतक Special Train 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक मदार से प्रतिदिन साढ़े 4 बजे रवाना होकर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में Train नंबर 09640, रोहतक- मदार Special Train 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक रोहतक से प्रतिदिन 01:20 बजे रवाना होकर 10:35 बजे मदार पहुंचेगी।

बीच रास्ते यह Train किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर व अबोहर Stations पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि Train नंबर 09637, रेवाडी- रींगस Special रेलसेवा 1 सितंबर, 7 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर और 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी तरह वापसी में Train नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी Special रेलसेवा 1 सितंबर, 7 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 15 सितंबर, 16 सितंबर, 18 सितंबर, 21 सितंबर, 22 सितंबर, 28 सितंबर ओर 29 सितंबर को (12 ट्रिप) रींगस से 3 बजे रवाना होकर 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

बीच रास्ते यह Train कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट ओर श्रीमाधोपुर Station पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *