Railway News : भारी बारिश के चलते ये रेल सेवाएं प्रभावित, देखें इनकी लिस्ट

Railway News : भारी बारिश के चलते ये रेल सेवाएं प्रभावित, देखें इनकी लिस्ट

Railway News : सोमवार को आज रेलवे विभाग की जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण ये सारी ट्रेन प्रभावित रहेगी। इसी के साथ ही कुछ रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि भारी बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द रहेगी। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. ट्रेन संख्या 22674 मन्नारगुडी – भगत-की-कोठी दिनांक 02.09.2024 को
रेनिगुंटा – गूटी – धोने – काचीगुडा – मौलाली – काजीपेट के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी ।
2. ट्रेन संख्या 22632 बीकानेर – मदुरै दिनांक 01.09.2024 को
बल्हारशाह – काजीपेट – सिकंदराबा – सुलेहल्ली – गुंतकल के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी ।
3. ट्रेन संख्या12968 जयपुर – चेन्नई दिनांक 01.09.2024 को
इटारसी – खंडवा – भुसावल – मनमाड – दौंड के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी

रद्द हुई ये ट्रेनें

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR ) ने रविवार को एक बुलेटिन में कहा कि रद्द की गई 21 ट्रेनों में 12669 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से छपरा, 12670 छपरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, 12615 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली, 12616 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शामिल हैं।
12763 तिरुपति-सिकंदराबाद, 22352 एसएमवीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र, 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली और छह अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *