Hyundai Venue के इस सस्ते वेरिएंट में मिलेगा Sunroof, कीमत मात्र इतनी, जाने

Hyundai Venue के इस सस्ते वेरिएंट में मिलेगा Sunroof, कीमत मात्र इतनी, जाने

Hyundai Venue : क्या आप बता सकते हैं कि भारत में किस फीचर की सबसे ज्यादा डिमांड है? ज्यादा दूर मत जाइए, बस कार में बैठिए और ऊपर की तरफ देखिए, फिर आपको पता चल जाएगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं Electric Sunroof की।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अब आलम यह हो गया है कि जिस कार में यह फीचर नहीं होता, वह ग्राहकों को पसंद नहीं आती। अब ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Hyundai मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी VENUE E+ वेरिएंट में Electric Sunroof फीचर को शामिल कर दिया है। अब आपको हाईवे पर गाड़ी चलाते हुए काफी मजा आने वाला है।

Hyundai वेन्यू E+ वेरिएंट की Price

  • Price की बात करें तो Hyundai वेन्यू E+ वेरिएंट की Ex-Showroom Price 8.23 लाख रुपये है।
  • इसकी Price E वर्जन से 29,000 रुपये ज्यादा है।
  • आइए जानते हैं VENUE के Features और Engine के बारे में… इसके साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं कि आपको यह एसयूवी खरीदनी चाहिए या नहीं…

Hyundai Venue E+ के Features

  • अब आपको Venue E+ वेरिएंट में स्मार्ट Electric Sunroof मिलेगा।
  • इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे एडवांस सेफ्टी Features दिए गए हैं।
  • इसके अलावा इस कार में 60:40 रियर सीट स्प्लिट के साथ 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट दी गई है, जो आपको काफी कंफर्ट देती है।
  • Venue में डिजिटल क्लस्टर के साथ कलर TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और डे-नाइट IRVM जैसे Features दिए गए हैं।
  • ये सभी Features आपके डेली ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

Engine और Power

  • Venue E+ में परफॉर्मेंस के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल Engine दिया गया है जो 81.80bhp की Power और 113.8nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इस गाड़ी में मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा है। यह Engine सिटी और हाईवे के लिए काफी अच्छा है।
  • आपको इसकी परफॉरमेंस पसंद आ सकती है।
  • अगर आपको Sunroof की जरूरत है तो आप 29,000 रुपये ज्यादा देकर यह मॉडल खरीद सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *