Haryana News: हरियाणा में BJP ने दिए 100 गज के प्लॉट, कांग्रेस से नहीं मिलेगा कोई फायदा : CM नायब सिंह सैनी

Haryana News: हरियाणा में BJP ने दिए 100 गज के प्लॉट, कांग्रेस से नहीं मिलेगा कोई फायदा : CM नायब सिंह सैनी

Haryana News : प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से श्रमिकों के खाते में साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए भिजवाने का कार्य किया है। यह बात आज CM सैनी ने हिसार में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमिक दिवस समारोह में कहीं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस (Congress) नेता व पूर्व CM भूपेन्द्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भूपेंद्र हुड्डा ने जिन गरीब लोगों को लॉलीपॉप देकर 100 गज का प्लॉट (Plot) देने की बात की थी, उन्होंने न प्लॉट (Plot) दिया न कागज और न कब्जा दिया।

BJP सरकार ने निर्णय लिया था कि जिन लोगों के पास 100 गज का प्लॉट (Plot) नहीं है, उनका रजिस्ट्रेशन करवाते ही पहले फेस के अंदर 1 लाख लोगों को 100 गज का प्लॉट (Plot) देना था।

लेकिन आचार संहिता लगते ही यह काम पूरा नहीं हो पाया लेकिन मैं यह दोबारा संकल्प लेता हूं कि जैसे ही तीसरी बार BJP की सरकार बनेगी हमारी सरकार सारे गरीब वक्तियों को 100 गज का प्लॉट (Plot) देने का काम करेगी।

CM सैनी ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने मजदूर और गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने काम किया है। सरकार लगातार श्रमिकों के हित में कार्य कर रही है।

श्रमिकों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए CM ने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की थी जिसका 20 लाख लोगों ने लाख उठाया है।

हरियाणा के गरीब श्रमिकों को अब अच्छे इलाज के लिए किसी की तरफ देखने की जरूरत नहीं है। हमारी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत गरीब लोगों के लिए 3000 करोड रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है।

श्रमिकों की बिटिया की शादी के लिए हमारी सरकार एक लाख 11 हजार का शगुन प्रदान कर रही है। अब श्रमिकों को अपनी बिटिया की शादी की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने उनकी जिम्मेदारी ले ली है।

CM सैनी ने कहा कि लंबे समय से श्रमिकों का पैसा रुका हुआ था। CM बनते ही मैंने तुरंत एक्शन लेते हुए उनके खाते में 80 करोड़ रूपया भिजवाने का कार्य किया। कांग्रेस (Congress) पर प्रहार करते हुए CM सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को 100 गज का प्लॉट (Plot) दिया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा गरीबों को 100 गज प्लॉट (Plot) का लॉलीपॉप देकर गए थे। उन्होंने गरीबों को ना प्लॉट (Plot) दिया, ना कागज दिए और ही उनका कब्जा दिया। हमारी सरकार ने न केवल गरीबों को प्लॉट (Plot) दिए बल्कि कागज के साथ कब्जा भी दिया।

CM ने कहा कि हमने एक लाख परिवारों को 100 गज का प्लॉट (Plot) देने की तैयारी कर ली थी लेकिन आचार संहिता लग गई। प्रदेश में BJP की तीसरी सरकार बनते ही हमारी सरकार तुरंत एक लाख परिवारों को 100 गज का प्लांट देना की योजना को लागू करेगी।

भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं श्रमिक दिवस समारोह में CM ने श्रमिकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री BJP के प्रत्याशी डा. कमल गुप्ता और जोगीराम सिहाग, जिला अध्यक्ष अशोक सैनी सहित भारतीय मजदूर संघ के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *