Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios : कौनसी कार खरीदना है बेस्ट, जाने दोनों के बेहतरीन फीचर्स से लेकर कीमत तक…

Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios

Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios Price : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Swift CNG कार Launch को लॉन्च कर दिया है। Maruti Suzuki इंडिया Limited ने 12 सितंबर, 2024 को अपनी कार Swift का S-CNG वेरिएंट मार्केट में उतारा है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti की ये कार इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज (Mileage) देने वाली प्रीमियम हैचबैक (Hatchback) है। कार मार्केट में इसकी टक्कर Hyundai Grand i10 से होगी। आइए जाने दोनों CNG कारों की कीमत और फीचर्स…

Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios

Maruti Swift CNG vs Grand i10 Nios : Features

Maruti और Hyundai की ये दोनों कारें बढ़िया परफॉर्मेंस और किफायती दाम पर आती हैं। ज्यादा माइलेज (Mileage) की वजह से CNG कार काफी लोगों को पसंद आती है।

इसलिए भारत का बड़ा कंज्यूमर बेस इन कारों को पसंद करता है। नई Swift CNG का डिजाइन पेट्रोल वर्जन जैसा है, लेकिन पीछे की तरफ CNG बैजिंग के साथ LED फॉग लाइट्स, LED टेललाइट, के साथ ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और 15-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios

Swift CNG में ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं Hyundai CNG कार में ऑटो-प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED DRL, स्टाइलिश कवर के साथ 15-इंच के स्टील व्हील्स, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, बॉडी कलर ORVM, बंपर और डोर हैंडल मिलते हैं।

Grand i10 निओस CNG में वायर्ड ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर AC वेंट, मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा है। दोनों में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESP और हिल असिस्ट कंट्रोल की सुविधा दी गई है।

Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios

Maruti Swift CNG vs Grand i10: माइलेज (Mileage)

नई Swift CNG और Grand i10 निओस, दोनों ही कारें 1.2 लीटर इंजन की पावर के साथ आती हैं। Swift का टॉर्क 102Nm Hyundai कार (95Nm) की तुलना में ज्यादा है।

Maruti कार 60 लीटर CNG टैंक के साथ 33 KM/KG का माइलेज (Mileage) और 268 लीटर का बूट स्पेस देती है।

Hyundai कार ड्यूल-सिलेंडर के साथ 27 KM/KG का माइलेज (Mileage) और 260-लीटर का बूट स्पेस देती है।

Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios

Maruti Swift CNG vs Grand i10 कीमत

Swift CNG 3 तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आई है। इसके VXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,19,500 रुपये है। मिड-वेरिएंट VXI(O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,46,500 रुपये है। Maruti Swift CNG के टॉप-वेरिएंट की X-शोरूम प्राइस 9,19,500 रुपये है।

Hyundai Grand i10 निओस CNG को 7.75 लाख से 8.3 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। Hyundai कार Maruti के मुकाबले सस्ती है। Maruti और Hyundai की ये दोनों कारें बढ़िया परफॉर्मेंस और किफायती दाम पर आती हैं।

Maruti Suzuki Swift CNG Vs Hyundai Grand i10 Nios

अब आप अंदाज लगा सकते है की दोनों कारों दोनों में से बेस्ट है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *