अगले महीने सबकी बैंड बजाने आ रही है KIA की EV9, देखें इसके सारे एडवांस फीचर्स

अगले महीने सबकी बैंड बजाने आ रही है KIA की EV9, देखें इसके सारे एडवांस फीचर्स

KIA 3 अक्टूबर को EV9 Electric SUV Launch करने जा रही है। EV9 कंपनी की इंडिया लाइनअप में फ्लैगशिप मॉडल होगी और EV6 की जगह लेगी। आइए आपको KIA EV9 के डायमेंशन, Electric मोटर, Battery स्पेसिफिकेशन, ड्राइविंग रेंज समेत दूसरे फीचर्स के बारे में सारी जानकारी देते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

KIA EV9 Electric SUV ऑल-व्हील-ड्राइव के साथ पूरी तरह से स्पेसिफाइड, 6-सीटर GT लाइन वैरिएंट में Launch की जाएगी। उम्मीद है कि KIA अपनी फ्लैगशिप Electric SUV की Ex-Showroom कीमत लगभग 80.0 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए के तक हो सकती है।

 

भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4Matic से होगा।

2024 KIA EV9 डायमेंशन

  • लंबाई           5015mm
  • चौड़ाई         1980mm
  • ऊंचाई         1780mm
  • व्हीलबेस       3100mm

KIA EV9 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 5015mm, चौड़ाई 1980mm और ऊंचाी 1780mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 3100mm है। यानी डायमेंशन के मामले में मर्सिडीज-बेंज EQB 350 4Matic इससे थोड़ी छोटी है।

KIA EV9 Electric SUV

Design, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस की डिटेल

अब बात करें EV9 के Design की तो इसमें एक बॉक्सी सिल्हूट दिया है, जिसमें ग्रिल में इंटीग्रेटेड DRLs, ‘आइस क्यूब’ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लश डोर हैंडल, 20-इंच क्रिस्टल-कट एलॉय व्हील, LED टेल लाइट और आगे और पीछे Fox सिल्वर स्किड प्लेट जैसे फ्यूचरिस्टिक टच देखने को मिलते हैं।

कुल मिलाकर, KIA EV9 अपनी बॉक्सी और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग की बदौलत जबरदस्त रोड प्रेजेंस देगी।

KIA EV9 GT लाइन AWD 6-सीटर वैरिएंट में लेदरेट सीटों के साथ डुअल-टोन इंटीरियर, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल सनरूफ और हेड-अप डिस्प्ले दिया है।

KIA EV9 Electric SUV

फ्लैगशिप EV9 में KIA का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले भी दिया जाएगा, जिसमें दो 12.3-इंच की Screen और एक 5-इंच की Screen को एक ही पैनल में इंटीग्रेटेड किया गया है।

बड़ी Screen के बीच में लगी छोटी 5.3-इंच की Screen व्हीकल की क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग को प्रदर्शित करती है। ड्राइव और स्टीयरिंग मोड को स्टीयरिंग व्हील पर हॉर्न पैड के नीचे 2 बटन द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

KIA EV9 के अन्य फीचर्स

KIA EV9 Electric SUV

  • 10 एयरबैग
  • ADAS
  • डिजिटल IRVM
  • 52-लीटर फ्रंक
  • सेकेंड रो 8-वे पावर एडजस्टेबल कैप्टन सीटें
  • सेकेंड रो मसाजिंग सीटें
  • सेकेंड रो वन टच फोल्ड सीटें
  • सेकेंड रो लेग सपोर्ट वाली सीटें
  • 3-जोन पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • स्टीयरिंग कॉलम पर शिफ्ट-बाय-वायर सेलेक्टर
  • 64-कलर एंबियंट मूड लाइटिंग
  • मेमोरी फंक्शन के साथ 18-वे पावर्ड ड्राइवर की सीट
  • 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले
  • 6 USB टाइप-सी पोर्ट (सभी रो में 2)
  • डिजिटल चाबी
  • 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम

भारत-स्पेक KIA EV9 में 99.8kWh Battery पैक मिलेगा, जो ARAI MIDC के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर 561km की ड्राइविंग रेंज देता है।

KIA EV9 Electric SUV

2024 KIA EV9 DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे SUV केवल 24 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

2024 KIA EV9 मोटर और Battery

  • Battery कैपेसिटी 99.8kWh
  • ड्राइव टाइप AWD
  • पावर 384.23PS
  • टॉर्क 700Nm
  • 0-100kmph 5.3 sec
  • क्लैम्ड रेंज 561km

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *