Top 5 Expensive Number Plate: ये है भारत के 5 सबसे महंगे बिकने वाले कार नंबर प्लेट, जाने इनकी कीमत और मालिक ?

Top 5 Expensive Number Plate

Top 5 Expensive Number Plate : आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भारत की 5 सबसे महंगी नंबर प्लेट की बात करने जा रहे है। क्या आप भी जानते है की भारत की सबसे महगी नंबर प्लेट के बारे में । अगर नहीं तो आइए जाने भारत की सबसे महंगी नंबर प्लेट के बारे में…

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारत की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट डेढ़ या दो लाख रुपये की नहीं है बल्कि यह उससे से भी कई गुना ज्यादा महंगी है। आइए जाने इनकी पूरी डीटेल की किसके पास है भारत की सबसे मँगी गाड़ी की नंबर प्लेट, और कौन है इनका मालिक। चलिए जाने

सबसे महंगी कार नंबर प्लेट

  • सबसे महंगी कार नंबर प्लेट Toyota Fortuner पर है, जिसका नंबर ‘007’ है। इसकी कीमत 34 लाख रुपये है और इसके मालिक आशिक पटेल है, जो अहमदाबाद के ट्रांसपोर्टर हैं।
  • दूसरा सबसे महंगा नंबर प्लेट Porsche 718 Boxster का है कीमत 31 लाख रुपये है, जो ‘KL-01-CK-1’ है और इसके मालिक का नाम के. एस बालगोपाल है।
  • तीसरे नंबर पर भी यहीं हैं। इनकी Toyota Land Cruiser LC200 है, जिसका नंबर प्लेट ‘KL01CB0001’ है जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है।
  • चौथे नंबर पर जगजीत सिंह हैं, जिनकी Toyota Land Cruiser LC200 पर ‘CH-01-AN-0001’ नंबर प्लेट है, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये है।
  • पांचवे नंबर पर राहुल तनेजा है, इनकी Jaguar XJL कार जिस पर ‘RJ45CG0001’ है। जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है।

मुकेश अंबानी की कार

भारत के सबसे अमीर में से एक Mukesh Ambani है, जिनके पास BMW 7-Series कार है, जिसका “MH 01 AK 0001” लगा हुआ नंबर 9 लाख रुपये का है। और एक Rolls Royce भी है, जिसपर ‘0001’ कार नंबर प्लेट लगा हुआ 12 लाख रुपये का है।

VIP नंबर लेने का Process

  • सबसे पहले आपको https://fancy.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना विजिट करना पड़ेगा।
  • यहां पर आपको पब्लिक यूजर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बार आपको जो VIP नंबर चाहिए, उसे वहां पर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन फीस और VIP नंबर बुकिंग फीस के लिए पेमेंट करना होगा।
  • यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप बिडिंग प्रोसेस में शामिल हो जाएंगे।
  • बिडिंग के दौरान आपको VIP नंबर के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ सकता है।
  • VIP नंबर मिलने के बाद आपको स्थानीय RTO ऑफिस जाना होगा।
  • वहां पर इसके बारे में आपको बताना होगा और मिले नंबर को अपनी गाड़ी पर लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *