Auto News : Yamaha और Hero की ये लाजवाब स्कूटर देखते ही आएगा पसंद, जाने इनके फीचर्स

Yamaha और Hero

Auto News : Yamaha और Hero की तरफ से सितंबर 2024 में स्‍कूटर सेगमेंट को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। इस सेगमेंट में Yamaha Ray ZR Rally Vs Hero Destini 125 का मुकाबला होता है। दोनों स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं, इनमें कितना दमदार Engine मिलता है। आइए जाने इनकी जानकारी विस्तार से…

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Engine

Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर में 125 CC का एफआई हाइब्रिड तकनीक वाला Engine मिलेगा। जिससे इसे 8.2 पीएस की पावर के साथ 10.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

वहीं Hero मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 में 124.6 CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्‍ड Engine दिया गया है। जिससे इसे नौ बीएचपी की पावर और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

फीचर्स

Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर में कंपनी की ओर से हाल में ही दो नए फीचर्स के साथ नए रंग को दिया गया है।

Hero Destini 125

इसमें आंसर बैक, फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वाई कनेक्‍ट फीचर, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक के साथ यूबीएस, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, मल्‍टी फंक्‍शन की-स्विच, पास स्विच, 21 लीटर बूट स्‍पेस, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं Hero Destini 125 फे‍सलिफ्ट में कई बदलाव किए गए हैं।

Hero Destini 125

स्‍कूटर में LED डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलाइट्स, कॉपर क्रोम इंसर्ट्स, 12 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्‍टेंस टू एंपटी, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो केंसिल विंकर्स, इल्‍यूमिनेटिड स्‍टार्ट स्विच, सीट बैकरेस्‍ट, लंबी सीट, i3s तकनीक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एप्रन पर दो लीटर क्‍यूबी और 19 लीटर के बूट स्‍पेस के साथ फ्रंट एप्रन पर तीन किलोग्राम के वजन के लिए हुक जैसे फीचर्स को दिया गया है।

वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 190 एमएम फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, साइड स्‍टैंड Engine कटऑफ को दिया गया है।

कीमत

Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर को 98130 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Yamaha Ray ZR Street Rally scooter Price) पर Launch किया गया है। वहीं Hero मोटोकॉर्प की ओर से Destini 125 फेसलिफ्ट को अभी पेश किया गया है। इसकी कीमतों की घोषणा होना बाकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *