Royal Enfield Classic 350 और Honda CB 350 में तगड़ी टक्कर, आइए जाने कौनसा बाइक खरीदना है बेहतर ? जाने इनके फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 और Honda CB 350 में तगड़ी टक्कर, आइए जाने कौनसा बाइक खरीदना है बेहतर ? जाने इनके फीचर्स

Classic 350 Vs Honda CB 350 : भारतीय बाजार में 1 सितंबर को Royal Enfield की ओर से 2024 Classic 350 को लॉन्‍च किया गया है। जिसका मुकाबला Honda CB 350 से होगा। आइए जाने इन दोनों बाइक्‍स में से किस बाइक को खरीदना होगा बेहतर, आइए जाने इनके Features के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से…

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कितना दमदार इंजन (Engine)

Royal Enfield Classic 350 और Honda CB 350

2024 Royal Enfield Classic 350 में 349 CC का जे सीरीज इंजन (Engine) दिया गया है। सिंगल सिलेंडर इंजन (Engine) से 20.2 BHP की पावर और 27 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके साथ 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

Honda की ओर से CB 350 में 348.36 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन (Engine) दिया गया है। जिससे इसे 20.78 BHP की पावर और 29.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

Features

Royal Enfield Classic 350 और Honda CB 350

2024 Royal Enfield Classic 350 में नया LED हैडलैंप दिया गया है। इसके अलावा नई टेललाइट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ अपडेट किया गया इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस, 6स्‍टेप एडजस्‍टेबल शॉक एर्ब्‍जाबर को दिया गया है।

बाइक में 18 और 19 इंच के व्‍हील दिए गए हैं और खास वेरिएंट्स में अलॉय व्‍हील ऑफर किया गया है।

Honda CB 350 को ड्यूल चैनल एबीएस, आगे और पीछे के पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 18 और 19 इंच टायर, ईएसएस तकनीक, LED हैडलैंप, LED विंकर्स, फ्लैशिंग इंडीकेटर्स, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्प्लिट सीट, इंजन (Engine) इनहिबिटर के साथ साइड स्‍टैंड जैसे Features के साथ लाया गया है।

रंगों और वेरिएंट का विकल्‍प

Royal Enfield Classic 350 और Honda CB 350

2024 Royal Enfield Classic 350 को मद्रास रेड, जोधपुर ब्‍लू, मेडेलियन ब्रॉन्‍ज, कमांडो सैंड, कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्‍लैक, क्रोम और कॉपर और रीगल ग्रीन जैसे नए रंगों के साथ लाया गया है। इसे हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्‍नल, डार्क और एमराल्‍ड वेरिएंट में लाया गया है।

Honda CB 350 को पर्ल इग्नियस ब्‍लैक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक, मैट ड्यून ब्राउन, मैट क्रस्‍ट मैटेलिक, प्रीशियस रेड मैटेलिक जैसे रंगों में लाया गया है।

कितनी है कीमत

Royal Enfield Classic 350 और Honda CB 350

रॉयल एनफील्‍ड 2024 क्‍लासिक 350 की एक्‍स शोरूम कीमत 199500 रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 2.30 लाख रुपये रखा गया है।

Honda CB 350 को भी 199990 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 47482 रुपये रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *