रोजगार तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सूचना और प्रसारण मंत्रालय लेकर आ रहा है। दरअसल हरियाणा के शहर जहां जहां पर रेडियो संबंधी सेवाएं उपलब्ध नहीं है, वहां पर एफएम रेडियो चैनल खुलने जा रहे हैं। ये जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।
इन शहरों को होगा लाभ
- अंबाला
- भिवानी
- जींद
- कैथल
- पानीपत
- रेवाड़ी
- रोहतक
- सिरसा
बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने 234 शहरों में 730 एफएम रेडियो चैनलों की नीलामी के लिए इच्छुक बोलीदाताओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। हरियाणा के 9 शहरों अंबाला, भिवानी, जींद, कैथल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा को एफएम रेडियो चैनल आवंटित किया गया है।
आवेदन जमा करवाने संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां
इसके लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर, 2024 है। पूरी सूचना और एफएम चरण- III संबंधी दिशानिर्देश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इस लिंक https://mib.gov.in/sites/default/files/NIA_14Oct2024_Final.pdf पर क्लिक करके इसे देखा जा सकता है।
इस पहल से न केवल नए रोजगार के क्षेत्र विकसित होगें, बल्कि देशभर में श्रोताओं को रेडियो के माध्यम से मनोरंजन का नया आयाम भी मिलेगा। सरकार की इस पहल से उन शहरों में निजी एफएम रेडियो स्टेशनों के प्रसारण का विस्तार होगा जहां पहले से ये सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं।
ये भी है जरुरी-CRPF Bharti 2024- सब इंस्पेक्टर और मोटर मैकनिक के पदों पर सीधी भर्ती, 1,00,000 से ज्यादा सैलरी
CTET आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए संसोधन विंडो ओपन, ऐसे करें ठीक
Government job- NTPC में निकली बंपर भर्तियां, 28 अक्तुबर है लास्ट डेट