हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दरअसल टीम ने रिश्वत लेते हुए कुछ अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एचएसआईआईडीसी मानेसर, गुरुग्राम में तैनात जेई सत्यनारायण भारद्वाज तथा आर्किटेक्ट दीपक को एसबी की टीम ने मौके पर दबोचा है। बता दें कि आरोपी बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की मांग की थी। मामले की भनक लगते ही एसबी टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को धर दबोचा।
ये था पूरा मामला
मामले की जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर जांच पड़ताल की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एचएसआईआईडीसी, आईएमटी, मानेसर में कार्यरत आर्किटेक्ट दीपक और जूनियर इंजीनियर सत्यनारायण भारद्वाज ने उससे बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में 1,25,000 रुपये की रिश्वत मांगी है। एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मामले में अभी सबूत जुटाने के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। पारदर्शिता के साथ ये पूरी कार्रवाई की गई है। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, गुरुग्राम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है,अनुसंधान जारी है।
आमजन से ब्यूरो प्रवक्ता ने की अपील
ब्यूरो प्रवक्ता ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो शिकायत दर्ज करवाएं। सरकारी काम करने के बदले रिश्वत की मांग करने पर अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 और 1064 पर दें। ये भी है जरुरी-
ग्रुप डी में लगे इन बच्चों का हुआ है Resignations Accept, देखें लिस्ट रेडियो क्षेत्र में मिलेगें नए रोजगार, हरियाणा के नौ शहरों में एफएम चैनल होगें आवंटित 31 अक्तुबर को नहीं होगी सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा, जानिए किस दिन होगी CRPF Bharti 2024- सब इंस्पेक्टर और मोटर मैकनिक के पदों पर सीधी भर्ती, 1,00,000 से ज्यादा सैलरी