Railway update- देश को आजाद हुए 77 साल हो गए हैं, लेकिन आईजोल अभी भी रेलवे नेटवर्क से नहीं जुड़ा है। अगले साल मिजोरम की राजधानी आईजोल को ये सौगात मिलने वाली है।
जुलाई 2025 में इस शहर में पहली ट्रेन चलनी शुरु हो जाएगी। बता दें कि भारतीय रेलवे नेटवर्क के नक्शे पर आने वाला आइजोल पूर्वोत्तर भारत का चौथा राजधानी शहर होगा।
पहली बार राजधानी में चलेगी ट्रेन
भारतीय रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी की राज्य के मुख्यमंत्री लालदुहोमा के साथ हुई बैठक में इस बात की जानकारी मिली है।बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) सैरांग तक 51.38 किलोमीटर लंबी नई ब्रॉड गेज लाइन की पटरियां बिछा रहा है, जिस पर अगले 9 महीने यानि जुलाई 2025 में ट्रेन चलनी शुरू हो जाएंगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 8,213.72 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
रेलवे नेटवर्क से जुड़ने वाला होगा चौथा शहर
इस प्रोजेक्ट से मिजोरम की राजधानी आइजोल भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर आ जाएगा। पूर्वोत्तर भारत का ये चौथा शहर होगा, जो सीधा रेलवे से जुड़ जाएगा। बता दें असम का मुख्य शहर गुवाहाटी (राजधानी दिसपुर से सटा हुआ), त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और अरुणाचल प्रदेश का नाहरलागुन (राजधानी शहर ईटानगर से सटा हुआ) ये कई सालों से रेलवे नेटवर्क पर हैं।
रेलवे प्रोजेक्ट में 48 सुरंगे होगी शामिल
CPRO के अनुसार इस दुर्गम रेलवे प्रोजेक्ट में 48 सुरंगें शामिल हैं। सुरंगों की कुल लंबाई 12,853 मीटर है, जिसमें से 12,807 मीटर सुरंग निर्माण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इस परियोजना में कुल 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल होंग।
CPRO ने बताया है कि सैरंग स्टेशन के पास परियोजना के सबसे ऊंचे खंभे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इस घाट की ऊंचाई 104 मीटर है, जो कुतुब मीनार से 42 मीटर अधिक है। इस परियोजना में 5 रोड ओवर ब्रिज और 6 रोड अंडर ब्रिज भी शामिल हैं।
राष्ट्र के लिए कीमती धरोहर होगी ये परियोजना
मिजोरम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार “बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना एक ‘राष्ट्रीय परियोजना’ है, जो एक बार पूरी हो जाने पर न केवल मिजोरम के लिए, बल्कि राष्ट्र के लिए एक कीमती धरोहर साबित होगी”बता दें कि तमाम प्रकार की मुश्किलों के चलते भी भारतीय रेलवे इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा है।
ये भी है जरुरी-JOB- रेवाड़ी जिला न्यायालय में रिक्त पदों पर भर्ती की सूचना जारी, ऐसे करें आवेदन
Haryana Family ID Update-हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार ने किया ये काम
Haryana CET Exam- नया CET आयोजन करवाने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश, किस दिन होगी परीक्षा जानें