हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षाओं की तारिखों में बदलाव कर दिया है। 31 अक्तुबर को दीपावली के अवसर पर राजकीय अवकाश घोषित होने के चलते ये फैसला लिया गया है। इसी के चलते शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। बता दें कि पहले ये जो परीक्षा 31 अक्तुबर को होने वाली थी वो अब इस दिन नहीं होगी।
इस दिन होगी 12 वीं की परीक्षा
31 अक्तुबर को अवकाश घोषित है, इसी दिन बारहवीं की परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी। बता दें कि इस बार दीपावली के अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति थी। हरियाणा बोर्ड ने छात्रों की भलाई के लिए 31 अक्तुबर को होने वाली परीक्षा को 11 नवंबर को लेने का फैसला लिया है। बता दें कि सिर्फ 31 अक्तुबर को होने वाली परीक्षा 11 नवंबर को होगी। बाकी परीक्षाओं को शेड्युल वही रहेगा।
ये भी है जरुरी- HKRN Vacancy 2024- हरियाणा में 5 हजार से ज्यादा युवाओं की कौशल निगम के तहत होगी भर्ती, जानिए
HSSC- हरियाणा कर्मचारी आयोग करेगा ग्रुप डी पदों के लिए वेटिंग लिस्ट जारी, जानिए डिटेल
Haryana Roadways Jobs- फरीदाबाद रोडवेज में निकली भर्तियां, 10 वीं पास कर सकते हैं आवेदन