Electric Highway: भारत में सड़क नेटवर्क को बढ़ाने का कार्य लगातार जारी है। जल्द ही ऐसे ही हाईवे का निर्माण किया जा रहा है जो बहुत खास होगा। इसकी सबसे बड़ी खूबी है यह हाईवे इलेक्ट्रिक होगा। आपको बता दें कि दिल्ली-जयपुर के बीच इस ई-हाईवे का निर्माण किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि विदेशी कंपनियों से इस हाईवे को लेकर चर्चा की जा रही है। उन्होंने बताया की जल्द ही इलेक्ट्रिक हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा। यह ई हाईवे दिल्ली मुंबई एक्स्प्रेसवे पर बनाया जाएगा और चार्जिंग वाहनों के लिए अलग लेन बनाई जाएगी।
ऐसे होंगे वाहन चार्ज
यह हाईवे दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा होते हुए राजस्थान पहुंचेगा। इस हाईवे पर ट्रॉली बस की तरह इस रास्ते पर ट्रॉली ट्रक्स चलाए जा सकेंगे। ओवरहैड वायर से बिजली लेकर परिचालित होगी।
इसका फायदा यह है कि इसमें वाहन चलते चलते ही चार्ज हो जाएंगे। इससे देश का पेट्रोलियम पदार्थ पर होने वाला खर्च काफी तेजी से नीचे आ जाएगा। प्रदूषण भी बहुत कम होगा।