Special Train: हरियाणा में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। त्योहारी सीजन में रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इनमें भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस और हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन (09733/09734)
गाड़ी संख्या 09733 जयपुर से भिवानी तक 1 से 30 नवंबर के बीच 30 ट्रिप करेगी। जयपुर से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09734 भिवानी से जयपुर के लिए 1 से 30 नवंबर तक 30 ट्रिप करेगी। भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसका ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी पर ठहराव होगा। इस ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।
रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन (09637/09638)
गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी से रींगस के लिए 1, 2, 3, 7, 9, 10, 12, 15, 16, 17, 23, 24, 26 और 30 नवंबर को 14 ट्रिप करेगी। रेवाड़ी से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09638 रींगस से रेवाड़ी के लिए उन्हीं तारीखों में 14 ट्रिप करेगी। रींगस से दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह ट्रेन कुंड, काठुवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 सेकंड क्लास और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन (04723/04724)
गाड़ी संख्या 04723 3 नवंबर को हिसार से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे पुणे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04724 पुणे से 4 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:30 बजे हिसार पहुंचेगी।
इस ट्रेन का सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नगदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, कर्जत और लोणावला स्टेशन पर स्टोपेज होगा।
इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 गार्ड और 1 पॉवरकार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।