Haryana News: हरियाणा के छोरे ने देश का नाम किया रोशन, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
Oct 30, 2024, 15:18 IST
|
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जुंआ निवासी चिराग छिकारा ने अल्बानिया में आयोजित U-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। चिराग ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भारवर्ग में यह पदक जीता, जो इस चैंपियनशिप में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक है। चिराग ने पहले राउंड में जापानी खिलाड़ी को 6-1 से हराया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में रूसी खिलाड़ी पर 12-2 की शानदार जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के एलन ओरलबेक को हराकर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में चिराग ने किर्गिस्तान के अब्दिमलिक काराचोव को 4-3 से मात देकर यह स्वर्ण पदक जीता। चिराग छिकारा भारत के उन चुनिंदा पहलवानों में से हैं, जिन्होंने U-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। वह पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय पहलवान हैं।