New Expressway: हरियाणावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का हरियाणा से होकर गुजरने वाला पार्ट बनकर तैयार हो चुका है। यह एक्स्प्रेसवे 113 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
उम्मीद है कि यह एक्स्प्रेसवे दिवाली के बाद शुरू हो जाएगा। दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण NHAI द्वारा किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 669 किलोमीटर है। इसका निर्माण कार्य कई भागों में चल रहा है। हरियाणा में सोनीपत से लेकर पंजाब बॉर्डर तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
अगर बात हरियाणा की करें तो दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे सोनीपत जिले के लहकन माजरा और गोहाना, रोहतक के हसनगढ़, सांपला-खरखौदा, झज्जर जिला-जसौर खीरी, जींद और असंध, कैथल-नरवाना-पात्राण से होकर गुजरेगा।
वैष्णो देवी का सफर होगा आसान
इस एक्स्प्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद वैष्णो देवी जाना आसान होगा। ट्रेन के मुकाबले सड़क मार्ग से वैष्णो देवी जाने में आधा समय लगेगा। यानि कि आप 6 से 7 घंटे में वैष्णो देवी पहुँच सकते हैं।