New Highway: हरियाणा में सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। हाल ही में सीएम नायब सैनी ने घोषणा की थी कि हरिद्वार जाने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए पिहोवा से यमुनानगर तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इसके साथ साथ कुरुक्षेत्र और लाड़वा में बाईपास बनेगा। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और ट्रेफिक की समस्या से निजात मिलेगी।
इसके अलावा डबवाली से पानीपत फोरलेन हाईवे का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसका रोडमैप लगभग तैयार हो चुका है। यह हाईवे लगभग 300 किलोमीटर लंबा होगा। इसकी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी इसका प्लान लगभग तैयार हो चुका है। इस हाईवे की मांग काफी लंबे समय से थी क्योंकि इससे 14 शहर एक साथ जुड़ जाएंगे। इन शहर के लोगों को काफी फायदा होगा।
इन शहरों से होकर गुजरेगा हाईवे
यह हाईवे डबवाली, कालावाली, रोड़ी, सूरतगढ़, हंसपुर, रतिया, भुना, सानियाना, उकलाना, लिटानी, उचाना, नागुरान, असंध, सफीदो, पानीपत को आपस में जोड़ेगा।