Haryana News: हरियाणा में मंत्रियों को सरकारी आवास हुए अलॉट, दुष्यंत चौटाला की कोठी में रहेंगे महिपाल ढांडा

Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने मंत्रियों को नई कोठियां बांटी गई है। अब कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और श्रुति चौधरी पड़ोसी होंगे। परिवहन मंत्री अनिल विज और कृष्ण बेदी को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा पड़ोसी होंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इन मंत्रियों को सेक्टर 2 में 48 और 49 नंबर की कोठियां दी गई है। कृष्ण पंवार को सेक्टर में 32 नंवबर कोठी आवंटित की गई है। राव नरबीर सिंह को सेक्टर-5 में 52 नंबर का सरकारी आवास दिया है।

अनिल विज 32 नंबर कोठी लेना चाहते थे लेकिन वह उन्हें नहीं मिली। अनिल विज अब तक 7 बार के विधायक है। लेकिन अभी तक उन्होंने अपने कार्यकाल में एक बार भी सरकारी आवास नहीं लिया है। श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा और गौरव गौतम को चंडीगढ़ के सेक्टर 7 में कोठियां आवंटित की गई है। श्रुति चौधरी को 72 नंबर कोठी, रणबीर गंगवा को 73 नंबर और गौरव गौतम को 75 नंबर का सरकारी आवास अलॉट हुआ है। आरती राव को इसी सेक्टर में 82 नंबर का सरकारी आवास अलॉट हुआ है।

सीएम सैनी के मंत्री महिपाल ढांडा इस बार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी में रहेंगे। सेक्टर-2 की जिस कोठी में दुष्यंत चौटाला रहते थे, उस कोठी में अब महिपाल ढांडा रहेंगे। इसके अलावा पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला की कोठी में कृष्ण पंवार रहेंगे।

ज्ञानचंद गुप्ता के सरकारी आवास में नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण शिफ्ट होंगे। राव नरबीर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल के आवास में रहेंगे। डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा को सेक्टर 16 का 239 नंबर की सरकारी कोठी मिली है।

विपुल को महिपाल ढांडा के पहले कार्यालय में दिए सरकरी प्लॉट दिया गया है। वहीं पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास को श्रुति चौधरी को दिया गया है। रणबीर गंगवा को डॉ कमल गुप्ता, गौरव गौतम को एजी बलदेव राज महाजन की कोठी दी गई है। वहीं इस बार हार चुके असीम गोयल के सरकारी आवास को आरती सिंह राव को अलॉट किया गया है। जेपी दलाल की कोठी डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा को दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *