सर्दी शुरू होते ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। चंडीगढ़ में बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इसको लेकर संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग ने मंजूरी दे दी है। बिजली उपलब्ध करवाने के खर्चों को लेकर यह फैसला लिया गया है।
बताते चलें कि वित वर्ष 2024-25 के लिए 1 अगस्त 2024 से 9.4% की टैरिफ बढ़ोतरी बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते अब बिजली महंगी मिलेगी। इतनी बढ़ोतरी के बावजूद भी हरियाणा और पंजाब की तुलना में बिजली सस्ती मिलेगी।
बताते चलें कि साल 2018- 19 में भी चंडीगढ़ में बिजली के दाम बढ़ाए गए थे. उसके बाद 2021- 22 में बिजली की दरों को 9.58% कम किया गया था। ।