Haryana Weather: हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान
Nov 17, 2024, 21:20 IST
|
Haryana Weather: उत्तर भारत की मैदानी इलाकों में बीते एक हफ्ते से कोहरे और धुंए के मिश्रण से स्मॉग की चादर टूटने का नाम नहीं ले रही थी। मगर हाल ही में आए पश्चिमी विक्षोंभ के कारण उत्तर पश्चिमी हवाओ की वापिसी हो गई है, जिससे गहरे स्मॉग की परत टूट चुकी है। पाकिस्तान की तरफ से मौसम साफ हो चूका है और स्मॉग की चादर अब हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों पर एकत्र हो चुकी हैं। लेकिन कल से उत्तर पश्चिमी हवाएं ओर तेज होगी और इस स्मॉग की चादर को आगे हटाते हुए पूर्वी भारत की तरफ ले जाएंगी। इस हाल ही में आए WD के कारण हिमालय इलाकों में अच्छी खासी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है, जिसकी वजह से पहाड़ बर्फ से लकदक हो चुके हैं। उन बर्फ से ढके पहाड़ों से अब उत्तर पश्चिमी हवाएं मैदानी भागों की तरफ बढ़ने शुरू हो चुकी है। जिसका सीधा-सीधा असर इस समय फिलहाल देखा जा सकता है। आज की शाम इस पूरे सीजन की सबसे ठंडी शाम रिकार्ड हुई है, क्योंकि ताजा बर्फबारी के बाद उत्तरपश्चिमी हवाओ के चलने से पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में अभी के समय का तापमान पिछले एक हफ्ते से जो न्यूनतम तापमान चल रहा था अब वह न्यूनतम तापमान की रेंज के बराबर हो चुका है। और कल सुबह तक इसमें और भी बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।