Haryana Food and Drug Department vacancy: हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है की हरियाणा खाद्य औषधि विभाग में कर्मचारियों की भारी कमी के कारण खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच प्रभावित हो रही है। बता दे की कैग रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि विभाग में 56% पद खाली हैं, हाल ही में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में CAG रिपोर्ट सदन में पेश की गई थी. रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
326 पद पड़ें हैं खाली
बता दे की खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में 583 पद स्वीकृत हैं, जबकि इनमें से 326 पद खाली पड़े हैं, यानी 56 फीसदी पदों अब कोई कर्मचारी कम नहीं कर रहा है। अंदाजा 44 प्रतिशत कर्मचारी ही 100 प्रतिशत कर्मचारियों का कार्य कर रहे है. वहीँ दूसरी तरफ सबसे खराब हालात ड्रग कंट्रोल ऑफिसर और फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों के लिए हैं। इन पदों पर 80 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी गायब हैं.
175 पदों पर नियुक्तियां होगी
विभाग में रीडर के 23 पद स्वीकृत हैं और सभी पद खाली हैं। विभाग में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए जनवरी 2024 में अनुबंध के तहत 175 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.