home page

Haryana Weather update Today: हरियाणा में अचानक बदला मौसम, हिसार में लुढ़का पारा, सिरसा की हवा सबसे खराब, जानें आने वाले हफ्ते का हाल

 | 
Haryana Weather update Today: हरियाणा में अचानक बदला मौसम, हिसार में लुढ़का पारा, सिरसा की हवा सबसे खराब, जानें आने वाले हफ्ते का हाल
Haryana Weather update: हरियाणा में अचानक मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है। प्रदेश में अब प्रदूषण के साथ साथ कोहरे का अटैक भी शरू हो चला है। बता दे की देश में उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान लुढ़का है। हिसार का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं आने वाले दिनों में धुंध का प्रकोप देखने को मिल सकता है। हरियाणा के इन जिलों में वातावरण साफ़ दूसरी तरफ प्रदेश में अंबाला और पलवल की हवा सबसे ज्यादा साफ है, जबकि सिरसा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 322 तक पहुंच गया है। हरियाणा में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है जिससे पारा काफी जल्दी जल्दी लुढ़क रहा है। पिछले दो-तीन दिन में ही रात के तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट हुई है। अब आने वाले दिनों में रात के समय और अधिक पारा लुढ़केगा 30 नवम्बर के बाद बदलेगा मौसम खीचड़ ने बताया कि 30 नवंबर रात्रि से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव होगा। जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से राज्य में एक व दो दिसंबर को आंशिक बादलवाई तथा वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से अलसुबह व रात्रि को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम धुंध या स्मॉग की स्थिति बनने की संभावना है।