home page

हरियाणा में अब BPL परिवार ही नहीं सभी को मिलेंगें पक्के घर, पीएम आवास 2.0 योजना हुई लॉन्च, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन PM Awas Yojana

 | 
हरियाणा में अब BPL परिवार ही नहीं सभी को मिलेंगें पक्के घर, पीएम आवास 2.0 योजना हुई लॉन्च, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन PM Awas Yojana
PM Awas Yojana: हरियाणा में अब लोगों के पक्के मकानों का सपना पूरा होने वाल है। बता दे की अब पीएम आवास 2.0 योजना लांच होने के साथ ही बेघरों का घर का सपना जल्द पूरा होगा। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के बेघर लोगों के लिए जल्द आननलाइन आवेदन लेना शुरू करेगा।
हरियाणा में मध्यवर्गीय परिवारों को भी मिलेगा सपनो का घर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि इस योजना में केवल बीपीएल ही नहीं, बल्कि अन्य मध्यम वर्गीय परिवार भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के सभी नगर निगमों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। निगमायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना पार्ट-दो (PM Awas 2.0 scheme Launch) के लिए कुछ मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 1.निगमायुक्त ने बताया कि योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। 2. पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करेंगे। जल्द ही पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा। 3. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य है। 4. लिंक न होने की स्थिति में ओटीपी नहीं आएगा तथा आवेदन मान्य नहीं होगा। 5.आवेदन करने के बाद नगर निगम की टीम धरातल पर जाकर सत्यापन करेगी। यदि आवेदन के समय दी गई जानकारी सत्यापन के दौरान गलत पाई जाती है, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।