Sirsa Mandi Bhav 29 नवम्बर 2024: हरियाणा की सिरसा मंडी में पिछले कुछ दिनों से सभी फसलों की आवक काफी जोरो सोरों पर है। वहीँ पिछले काफी दिनों से किसान भाइयों ने भाव के चलते अपनी फसलों को घरों में ही रोक रखा था वो मंडी की तरफ रुख करने लगे है। सिरसा में आज 29 नवम्बर 2024 को मंडी भाव में काफी उछाल देखा गया था। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है हरियाणा की सिरा मंडी में नरमा कपास समेत सभी फसलें किस रेट बिकी है।
सिरसा मंडी 29-11-2024
नरमा 7300-7540 रुपये प्रति क्विंटल
कपास 7400-7550 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों 5890 रुपये प्रति क्विंटल
गुवार 4800 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूँ 2100-2830 रुपये प्रति क्विंटल
जौ 1900-2000 रुपये प्रति क्विंटल
बाजरी 2100-2250 रुपये प्रति क्विंटल
1509 धान 2700-3273 रुपये प्रति क्विंटल
1847 धान 2500-2980 रुपये प्रति क्विंटल
PB-1 धान 2700-3011 रुपये प्रति क्विंटल
1401 धान 3000-3445 रुपये प्रति क्विंटल
1718 धान 2800-3481 रुपये प्रति क्विंटल
1121 धान 2400-3200 रुपये प्रति क्विंटल
1885 धान 2700-3320 रुपये प्रति क्विंटल