home page

गुरुग्राम से फरीदाबाद के बिच सफर आसान करेगा ये एलिवेटेड फ्लाईओवर, 20 मिनट का सफर 300 सेकेंड में होगा पूरा faridabad elivated flyover

 | 
गुरुग्राम से फरीदाबाद के बिच सफर आसान करेगा ये एलिवेटेड फ्लाईओवर, 20 मिनट का सफर 300 सेकेंड में होगा पूरा faridabad elivated flyover
faridabad elivated flyover: हरियाणा में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश के दो बड़े शहरों फरीदाबाद और गुरुग्राम के बिच सफर काफी आसान होने वाला है। बता दे की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मेट्रो मोड से मस्जिद चौक तक गुजरने वाले रास्ते पर पहला घुमावदार एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके निर्माण को लेकर सर्वे पूरा कर लिया गया है। यहां बनेगा एलिवेटेड फ्लाईओवर बता दे की अब फरीदाबाद और गुरुग्राम के बिच का सफर काफी आसान होने वाला है। यह एलिवेटेड फ्लाईओवर 20 मिनट का सफर 300 सेकेंड में पूरा करा देगा। रूटमैप की बात करें तो यह दशहरा ग्राउंड से होते हुए ईएसआई चौक से लेफ्ट साइड दो नंबर के लिए मुड़ जाएगा। यहां से दो-तीन नंबर चौक से सीधे तीन नंबर पुलिया पर इसे उतारा जाएगा। सूत्रों की मानें तो एजेंसी ने जो डीपीआर तैयार की थी, वह 200 करोड़ रुपये की थी। एफएमडीए अधिकारी चाहते हैं कि इसकी कॉस्ट कम की जाए। फिलहाल फिर से रिव्यू करने के बाद फाइनल डीपीआर तैयार की जाएगी।faridabad elivated flyover कई बार ट्रैफिक का दबाव इतना ज्यादा होता है कि जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ईएसआई चौक पर भी जाम लग जाता है तो वहीं एनआईटी तीन- दो नंबर चौक पर भी भारी जाम का सामना करना पड़ता है।