Old Pension Scheme: पेंशन योजना को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन लोगों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान
Nov 30, 2024, 07:17 IST
|
Old Pension Scheme Latest Updates: पेंशन धारकों के लिए अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. जी हां जिन लोगों को ओल्ड पेंशन स्कीम के लागू होने का इंतजार है उनके लिए एक अहम जानकारी सामने आ गई है. दरअसल सरकार की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर अहम निर्णय लिया गया है. इस निर्णय की जानकारी जैसे ही पेंशनधारियों को लगी, हर कोई अपनी जगह से उछल पड़ा. बता दें कि 2005 से पहले जिन लोगों की नौकरी लगी है उन कर्मचारियों को ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ देने का प्रस्ताव पारित हो गया है. इन कर्मचारियों को मिलेगा OPS का लाभ Old Pension Scheme बता दें कि पुरानी पेंशन योजना का लाभ उन कर्मचारियों को मिलने वाला है जिन्होंने वर्ष 2005 से पहले सरकारी नौकरी जॉइन की थी. जिन कर्मचारियों ने 2005 या फिर इसके बाद सरकारी नौकरी शुरू की है उन्हें फिलहाल इस योजना से वंचित ही रहना होगा. बता दें कि ये फैसला गुजरात की भूपेंद्र भाई पटेल सरकार ने लिया है. उन्होंने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. सरकार का बड़ा ऐलान Old Pension Scheme गुजरात सरकार ने वित्त विभाग के जरिए पुरानी पेंशन योजना को लेकर ऑफिशली ऐलान कर दिया है. इसके तहत प्रदेश के 60 हजार से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इसको लेकर वित्त विभाग की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल 2025 से पहले सरकारी नौकरी में लगे कर्मचारियों को ये लाभ मिलेगा. क्या मिलेगा लाभ आपको बता दें कि पुरानी पेंशन योजना के तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन दी जाएगी. जबकि नए पेंशन स्कीम के तहत ऐसा नहीं हो रहा था. यही वजह है कि लंबे वक्त से कर्मचारी एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना शुरू किए जाने या फिर लागू किए जाने की मांग कर रहे थे. इस मांग को मंजूर करते हुए गुजरात की भूपेंद्र सरकार ने अहम घोषणा कर दी है. कितनी मिलेगी पेंशन सरकार के ऐलान के बाद कर्मचारी मूल वेतन मान पर जितना काम पूरा करता है. उसे सेवानिवृत्त यानी रिटायर्ड होने पर उसका आधार हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाएगा.