home page

हरियाणा और पंजाब में सफर को चार चाँद लगाएंगे ये नए 3 नए हाईवे! इन गांवों में जमीनों के रेट छूएंगे आसमान Haryana Punjab New Highways

 | 
हरियाणा और पंजाब में सफर को चार चाँद लगाएंगे ये नए 3 नए हाईवे! इन गांवों में जमीनों के रेट छूएंगे आसमान Haryana Punjab New Highways
Haryana Punjab New Highways: हरियाणा के साथ पंजाब के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी है। बता दे की 3 नए हाईवे लोगों की किस्मत पलटने वाले है। ये 3 नए हाईवे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं। ये हाईवे पानीपत से डबवाली हाईवे, हिसार से रेवाड़ी हाईवे और अम्बाला से दिल्ली हाईवे के बीच बनाए जा रहे हैं। केंद्र ने इन तीनों नेशनल हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे जीटी रोड पर आवाजाही का बोझ भी कम हो जाएगा। Haryana Punjab New Highways नए हाईवे के इस्तेमाल दिल्ली और हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर बीच आवाजाही (Chandigarh-Delhi Highway) के लिए किया जाएगा। चंडीगढ़ और दिल्ली की दूरी 2 से ढाई घंटे कम बता दे की इस बीच खास बात ये सामने आई है कि इन प्रोजेक्टों के साथ लगते पंजाब के कई इलाकों में जमीनों के रेट भी आसमान को छू सकते हैं। जमीनों के रेट बढ़ने से कईयों को लाभ होगा। गौरतलब है कि, अम्बाला और दिल्ली के बीच यमुना के नया हाईवे बनने से चंडीगढ़ और दिल्ली की दूरी 2 से ढाई घंटे कम हो जाएगी। वहीं नई दिल्ली से अम्बाला तक नया हाईवे बनाया जाएगा, जिसे पंचकूला से यमुनानगर तक एक्सप्रेसवे के जरिए जोड़ा जाएगा। पानीपत से चौटाला गांव तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। सरकार ने इन नेशनल हाईवे की मंजूरी दे दी है। Haryana Punjab New Highways रिपोर्ट मंजूर होते ही जल्द ही टैंडर जारी करके हाईवे बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारी डीपीआर तैया करना शुरू कर देंगे। डबवाली से पानीपत तक Highway डबवाली से पानीपत तक की ये फोर लेन Highway डबवाली, कालांवली, रोड़ी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रत्तिया, भूना, सनियाना, उकलाना, लिटानी, उचाना आदि शामिल हैं। फतेहबाद से फॉरलेन पंजाब की सरहद से हंसपुर से शुरू होकर रत्तिया, भूना और सनियाना से गुजरेगी। इसके साथ साथ लगनी वाली जमीनों के रेट आसमान को छुनें वाले है।