Ambala Accident News: हरियाणा के अंबाला जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक डम्फर के कुचलने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना की खबर ने पुरे इलाके में सनसनी फैला दी।
अधिक जानकरी के लिए बता दे की बराडा रजौरी रोड पर मौजगढ़ के पास सोमवार दोपहर स्कूटी सवार तीन नाबालिग दोस्तों को अनियंत्रित डंपर ने बुरी तरह रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में सभी को जान गवानी पड़ी। परिवार को रो रो के बुरा हाल हो गया। बता दे की मृतक पारस की पहचान तो तुरंत बाद हो गई थी। लेकिन दो बच्चों की पहचान करने में पुलिस को काफी दिक्ततों का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि मृतक पारस के पिता ने अपनी बेटी के लिए पुरानी एक्टिवा खरीदी थी और चार दिन पहले उस एक्टिवा को बेच दिया था, लेकिन बच्चे उस एक्टिवा को वापिस ले आए। ये स्कूटी उनके बेटे समेत तीन दोस्तों का काल बन गई।
मृतक पारस के पिता ने बताया कि वे खाना खाने गए थे तो उनको पड़ोसी ने बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। तो वे हस्पताल पहुंचे तो उसकी डेथ हो चुकी थी।
मुलाना थाना ASI कंवलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मौजगढ़ के पास डंपर से एक्टिवा सवार तीन बच्चों का एक्सीडेंट हो गया। पारस, विक्रांत और मोहित तीनों एक्टिवा पर सवार थे। तीनों की डेड बॉडी को एमएम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया।