Haryana : हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट को इसी महीने मिल सकता है लाइसेंस, इन 5 राज्यों को मिलेगा फायदा

Haryana : हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट को इसी महीने मिल सकता है लाइसेंस, इन 5 राज्यों को मिलेगा फायदा

Haryana : हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के पहले एयरपोर्ट का सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है। दिसंबर यानि इसी महीने हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल सकता है। इसका प्रोसेस लगभग पूरा हो चुका है। अब ऐसे में जल्द ही इस एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरेंगे।

जानकारी के मुताबिक लाइसेंस मिलते ही एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे से फ्लाइट का संचालन शुरू कर देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे।

हर घंटे सफर कर सकेंगे 1000 यात्री

हिसार एयरपोर्ट के शुरू होने से प्रदेशवासियों को काफी फायदा होगा। यहां से रोजाना करीब 20 फ्लाइट उड़ सकेंगी। हर घंटे यहां से 1000 यात्री सफर करेंगे और सालाना साढ़े 3 लाख यात्री इस एयरपोर्ट से सफर कर सकेंगे। 72,00 एकड़ क्षेत्र में फैले इस एयरपोर्ट पर बोइंग777 सीरीज B787 सीरिज A330 जैसे विमान भी उड़ान भरेंगे।

503 करोड़ की लागत से तैयार होगा टर्मिनल

वहीं हिसार एयरपोर्ट पर बड़े टर्मिनल का काम भी एक महीने पहले ही शुरू हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके डिजाइन से लेकर निर्माण तक का कार्य कर रहा है। इस पैसेंजर टर्मिनल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। 503 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस टर्मिनल को रेलवे लाइन से भी जोड़ा जाएगा।

5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा

वहीं इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद हरियाणा 5 बड़े राज्यों से जुड़ जाएगा। प्रदेश के लोगों को ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी इसका फायदा होगा। इस एयरपोर्ट से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी। ये एयरपोर्ट लगभग पूरा तैयार हो चुका है, अब यहां से जल्द फ्लाईट्स शुरू होंगी।

 

 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *