हरियाणा में कल PM मोदी की विजिट के चलते ये रूट रहेंगें डाइवर्ट, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान

PM modi Haryana Visit: हरियाणावासियों के लिए कल का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। बता दे की कल यानि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत की यात्रा पर जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए बता दे की पीएम मोदी सेक्टर-13/17 में LIC की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं। पीएम मोदी के स्वागत के लिए शहर में 5000 से अधिक बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं।

दूसरी ओर, पुलिस ने पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए एक यातायात योजना जारी की है। इस वजह से पैदल चलने वालों के लिए रास्ता बंद हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे के बाद एसपी लोकेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए रूट प्लान जारी किया।

ऐसे रहेगा कल का ट्रैफिक प्लान

  • यमुना एन्क्लेव का गेट-1 व 2 नंबर बंद कर दिया जाएगा। यहां रहने वाले राधा स्वामी सत्संग रोड का उपयोग कर सकेंगे।
  • सेक्टर-18 वासी टोल प्लाजा के साथ एचएसवीपी ऑफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें।
  • सेक्टर-13/17, सेक्टर-18 और एल्डिको वासी दिल्ली की ओर जाने के लिए यमुना एन्क्लेव से यूटर्न लेकर टोल पर जाएं।
  • सनौली रोड पर बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन सेक्टर-25 और 29 बाइपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे।
  • ड्रेन-1 पर सनौली रोड बंद करेंगे।
  • डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कॉमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक गोहाना बाईपास का प्रयोग करेंगे।
  • जींद की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन, जिन्हें करनाल, कुरुक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाना है। वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकते हैं।
  • पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आने वाले बड़े कॉमर्शियल कहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक नारा व मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *