Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की चरखी दादरी के उत्सव गार्डन में देर रात शादी के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक 13 साल की बच्ची के लिए काल बन गई।
बता दे की फायरिंग में 13 वर्षीय लड़की जीया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद फायरिंग करने वाला मौके से भागने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
शादी का महोल बदला मातम में
जानकारी के मुताबिक झज्जर जिला के गांव बहु निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी सविता, बेटी जीया व बेटा मयंक के साथ दोस्त की बेटी का कन्यादान करने आए थे।
मां-बेटी शादी में फायरिंग के दौरान घर जाने के लिए निकल रही थी। तभी गार्डन के गेट पर बारातियों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग में 13 वर्षीय लड़की जीया की मौके हो गई
जबकि मां सविता छर्रे लगने से घायल हो गई। छर्रे लगने से घायल सविता सिविल अस्पताल में एडमिट है। फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका बच्ची के शव का आज पोस्टमार्टम होगा।