Gioने मोबाइल फ़ोन यूजर्स के लिए ₹2025 का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसकी वैलिडिटी 200 दिन की है । इसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एसएमएस और 500 जीबी 4जी डेटा, यानी 2.5 जीबी डेटा/ प्रतिदिन उपलभ्ध होगा । इस प्लान के तहत एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा प्राप्त होगा
इस प्लान में 2150 रूपए मूल्य के पार्टनर कूपन भी शामिल हैं:
– 500 रुपए का AJIO कूपन यूआरएल https://bit.ly/3TrMkzM पर न्यूनतम 2500 रुपए की खरीदारी पर भुनाया जा सकता है।
-स्विगी पर न्यूनतम 499 रुपए की खरीदारी पर 150 रुपए की छूट प्राप्त होगी ।
– EaseMyTrip.com मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपए की छूट प्राप्त होगी।
यह ऑफर जो की 11 दिसंबर 2024 से जारी हुआ था, 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगा।