बिजली बिल में एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से लागू होने जा रही है। इस योजना से उन उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जिनका पुराना बिल अधिक हो गया है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 2.55 लाख बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए कल से एकमुश्त समाधान योजना लागू की जा रही है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक लिया जा सकता है। उपभोक्ताओं पर 869 करोड़ रुपये बकाया है. इनमें से 504 करोड़ रुपये मूलधन और 365 करोड़ रुपये सरचार्ज है।
डीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक नितीश कुमार ने बताया कि ओटीएस का लाभ लेने के लिए 15 दिसंबर से पंजीकरण कराना अनिवार्य है। एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ दिया जा रहा है।
इस तरह मिलेगा डिस्काउंट का फायदा
ओटीएस के तहत जिन उपभोक्ताओं पर सितंबर 2024 तक मूल बकाया 5,000 रुपये या उससे कम है और वे एकमुश्त भुगतान करते हैं तो उन्हें सरचार्ज में 100 फीसदी की छूट मिलेगी.
किश्तों में भुगतान करने पर सरचार्ज में 75 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा। दक्षिणांचल क्षेत्र में कुल कनेक्शन धारकों की संख्या 4.40 लाख है, जबकि बकाएदारों की संख्या 2.55 लाख है। निजीकरण से पहले ब्याज में छूट का यह बड़ा मौका है.
मुख्य अभियंता कपिल सिंधवानी ने बताया कि इस योजना का प्रचार-प्रसार गांव-गांव किया जा रहा है।