आईटीआई नाथूसरी चौपटा के 75 विद्यार्थियों का विभिन्न निजी कंपनियों में अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन

चौपटा । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा के 75 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न निजी कंपनियों में अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए हुआ है । सोमवार को विद्यार्थियों को ज्वाइनिंग लैटर वितरित किए गए ।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

यह जानकारी देते हुए जूनियर अप्रेंटिस एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अमनदीप ने बताया कि दिनांक 4 जुलाई को संस्थान में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था । जिसमें प्रणव विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पलवल, साता विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पलवल, महले इंडिया लिमिटेड ग्रेटर नोएडा, जय भारत मारुति गुरुग्राम, मुंजाल शोवा लिमिटेड गुरुग्राम कंपनियों के तरफ से विद्यार्थियों के लिए कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया गया था ।

 

जिसमें विभिन्न ट्रेड के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया था । सोमवार को विभिन्न निजी कंपनियों में अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के चयनित हुए विद्यार्थियों को ज्वाइनिंग लैटर वितरित किए गए ।

 

उन्होंने बताया कि अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को 16 हजार रुपए तक का स्टाईफंड मिलेगा । वहीं विद्यार्थी बैचलर ऑफ वोकेशनल एजुकेशन का कोर्स भी अपनी जॉब के दौरान कर सकते है । जिसकी फीस कंपनी द्वारा अदा की जाएगी । इस मौके पर प्राचार्य सुभाष चंद्र गोयल, वर्ग अनुदेशक रामकुमार, वर्ग अनुदेशक मनमोहन आदि मौजूद रहे ।

One thought on “आईटीआई नाथूसरी चौपटा के 75 विद्यार्थियों का विभिन्न निजी कंपनियों में अप्रेंटिस व ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए चयन

  1. NAME . RAMAKANT.. post kori .. up..chandauli tread .. M.C.E.A ..ITI . government college chandauli revsa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *