Know About BSNL: जानें कब हुई थी BSNL की शुरुआत, भारत सरकार है मालिक

जानें कब हुई थी BSNL की शुरुआत

Know About BSNL: आज हम आपको  BSNL से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि BSNL की शुरुआत भारत में कब हुई थी और इसके सीएमडी कौन हैं। 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक, BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) को भारतीय कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत सितंबर साल 2000 में शुरू किया गया था। सरकार का BSNL को बनाने का मुख्य उद्देश्य 2000 से संचार विभाग की टेलीकम्युनिकेशन सर्विस और नेटवर्क प्रदान करने के बिजनेस को अपने हाथ में लेना। ये ही वजह है कि भारत में कई प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां है। इसके बावजूद BSNL ने इन सबके बीच खुद को खड़ा किया हुआ है।

दरअसल,  BSNL भारत सरकार के अधीन टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के तहत आता है। इसका मुख्यालय दिल्ली में है। BSNL के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) रॉबर्ट जेरार्ड रवि हैं।

भारत में मार्च के अंत तक  BSNL के पास करीब 67, 340 टावर थे। उसमें से 12.502 को प्राइवेट टेलीकम्यूनिकेशन ऑपरेटरों को पट्टे पर दिए गए है।

वहीं अगर BSNL टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी की 5जी सेवाओं की बात करें तो यह अगले दो सालों में शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि BSNL  रोलआउट के लिए एक साथ बुनियादी ढांचा तैयार करने का काम कर रही है। जिसे 2025 की शुरुआत में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *