Mahindra Thar Roxx का शहर और हाईवे पर कितने Kmpl का रियल माइलेज देगी? आइए जाने

Mahindra Thar Roxx का शहर और हाईवे पर कितने Kmpl का रियल माइलेज देगी? आइए जाने

Mahindra Thar देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली सबसे दमदार गाड़ियों में से एक है, OFF Roading से लेकर हर जगह के लिए Mahindra Thar एक परफेक्ट गाड़ी साबित हुई है। लेकिन आज हम बात करने जा रहे है इसकी नए मॉडल के रियल माइलेज की, जाने इसका नया मॉडल Mahindra Thar Roxx शहर और हाईवे पर कितने Kmpl का माइलेज देता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Mahindra Thar Roxx

Mahindra ने कुछ दिन पहले ही Thar Roxx को Launch किया था। Mahindra Thar के नए अवतार में कई गजब फीचर्स, बड़ा बूट स्पेस, रियर सीट और 5-डोर ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके साथ ही यह एक सर्व-राउंडर SUV बन गई है।

डीजल से चलने वाली Thar Roxx का दावा किया गया माइलेज (Mileage) 15.2kmpl है, लेकिन रियल वर्ल्ड माइलेज (Mileage) इससे काफी अलग है।

Mahindra Thar Roxx

इसीलिए, आज हम यहां Thar Roxx के रियल वर्ल्ड माइलेज (Mileage) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कंपनी के क्लेम किए गए माइलेज (Mileage) से बिल्कुल अलग है। आइए जाने…

Mahindra Thar Roxx का रियल माइलेज (Mileage)

रिपोर्ट के मुताबिक सिटी और हाईवे के लिए Thar Roxx डीजल AT का माइलेज (Mileage) क्रमशः 10.82kmpl और 15.44kmpl का है। यह सिटी के माइलेज (Mileage) आंकड़े का 75 प्रतिशत और हाईवे के आंकड़े का 25 प्रतिशत मिलाकर औसत माइलेज (Mileage) 11.97kmpl का निकलता है। बता दें कि 57 लीटर के फ्यूल टैंक क्षमता के साथ फुल टैंक पर Mahindra Thar Roxx लगभग 682 KM. दौड़ती है।

Mahindra Thar Roxx

इंजन विकल्प और वैरिएंट

नए Thar Roxx को या तो 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल या 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ लिया जा सकता है। दोनों इंजन विकल्प या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

Mahindra Thar Roxx

कलर ऑप्शन और वैरिएंट

कलर ऑप्शन की बात करें तो नई Mahindra Thar Roxx (Mahindra Thar Roxx) 7 पेंट स्कीम में आती है। इनमें स्टेल्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे और बर्न्ट सिनेना जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं। इसमें 6 वैरिएंट MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *