Zelio X Men : बिल्कुल थोड़ी सी कीमत में लॉन्च हुआ ये नया स्कूटर, फीचर कर देंगे हैरान

Zelio X Men Electric Scooter

Zelio X Men Electric Scooter : भारतीय बाजार में Zelio Ebikes ने अपना नया Electric स्कूटर Zelio X Men को लॉन्च किया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Zelio Ebikes कंपनी ने इसे कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह व्हाइट, ब्लैक, रेड और सी ग्रीन कलर वेरिएंट में आया है

आइए जाने इसकी पूरी जानकारी विस्तार से…

Zelio X Men के Features

Zelio X Men Electric Scooter

कंपनी ने अपने इस Electric स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स दिया है। इसके साथ ही इसे रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, यूएसबी Chargeर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, सेंट्रल लॉकिंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस Features से लैस किया है।

Zelio X Men की रेंज

इस Electric स्कूटर का बेस वेरिएंट 60V/32AH लेड-एसिड Battery दिया गया है। जिसे Charge होने में 7 से 8 घंटे का Charging टाइम लगता है। जो Charge होने के बाद 55 से 60 KM तक सफर तय किया जा सकता है। इसका दूसरा वेरिएंट 72V/32AH लेड-एसिड Battery के साथ आता है।

Zelio X Men Electric Scooter

इसे Charge होने में करीब 7 से 9 घंटे तक का समय लगता है। जो Charge होने के बाग 70 KM का ड्राइविंग रेंज देती है। इसका टॉप मॉडल 60V/32AH लिथियम-ऑयन Battery के साथ आता है, जिसे फुल Charge होने में 4 घंटे तक का समय लगता है। जिसके एक बार Charge होने के बाद 80 KM तक की दूरी तय की जा सकती है।

Zelio X Men की कीमत

इस Electric स्कूटर की शुरुआती Ex-Showroom कीमत 64 हजार 543 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 87 हजार 573 रुपये है। कंपनी दावा है कि यह स्कूटर बहुत ही लाइटवेट है। इसका वजन 80 KG है लेकिन ये स्कूटर 180 किलो तक का भार उठा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *