Gold- Silver Price Today: 80 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, देखें ताजा भाव
Gold- Silver Price: सोने- चांदी के भाव में नए साल की शुरूआत से ही लगातार तेजी बनी हुई है। आज एक बार सोने के दाम में उछाल देखने को मिला। शनिवार 4 जनवरी को सोना 750 रुपये तक महंगा हुआ है। जिसके बाद देश के ज्यादातर शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 72,700 रुपये और 24 कैरेट का भाव 79 हजार के पार पहुंच गया है।
इससे एक दिन पहले 3 जनवरी को सोने की कीमत में 300 रुपये तक का उछाल दिखा था। जिसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमत 71,900 और 24 कैरेट सोने का दाम 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के रेट में भी आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। ऐसे में अगर आप सोना या फिर चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो पहले यहां अपने शहर का ताजा भाव चेक कर लें...
प्रमुख शहरों में सोने लेटेस्ट रेट
राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
वहीं नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर, गुरूग्राम और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के दाम 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर और बेंगलुरु में आज 4 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत 72,600 और 24 कैरेट सोने का भाव 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
इसके अलावा पटना और अहमदाबाद में भी आज सोने की कीमत में उछाल दिखा। यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 79,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
देश में चांदी का लेटेस्ट रेट
वहीं चांदी के ताजा भाव की बात करें तो आज इसमें भी उछाल देखने को मिला है। चांदी के दाम में आज 4 जनवरी को 2000 रुपये तक की तेजी आई है। जिसके बाद देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पहले चांदी की कीमत 90,500 रुपये के आसपास था।