हरियाणा के 4 बदमाशों का उत्तर प्रदेश के शामली में एनकाउंटर, चारों की मौत
स्पेशल टास्क फाॅर्स ने हरियाणा के 4 बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में एनकाउंटर कर दिया है। एसटीएफ ने रात 2 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया। इस एनकाउंटर में एसटीएफ के इंस्पेक्टर को भी 3 गोलियां लगी हैं और उन्हें मेदांता हस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद है और एक की पहचान होना अभी बाकी है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से लगभग 40 मिनट तक गोलियां चली। जिसके बाद STF ने चारों बदमाशों को ढेर कर दिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश STF द्वारा शामली में की गई मुठभेड़ पर DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "...4 बदमाश मारे गए और इस दौरान हमारे इंस्पेक्टर सुनील भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इंस्पेक्टर सुनील को 3-4 गोलियां लगीं और उनकी हालत गंभीर है और उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मारे गए बदमाशों में से एक की पहचान अरशद के रूप में हुई है और उस पर 1 लाख रुपए का इनाम था और वह सहारनपुर जिले के एक डकैती के मामले में वांछित था। उसके अन्य 2 साथियों की पहचान मंजीत और सतीश के रूप में हुई है। उनके पास से 1 ब्रेज़ा कार, 2 पिस्तौल, 1 कार्बाइन और 3 बंदूकें भी बरामद की गई हैं।
अरशद मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अरशद पर 16 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 5 हत्या के हैं और वह जून 2024 में रिहा हुआ और फिर से सक्रिय हो गया। उसने अपना खुद का गिरोह बनाया और लगातार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में इस तरह की हरकतें कर रहा था।