हरियाणा पुलिस का EASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने फरीदाबाद से किया गिरफ्तार
ACB की फरीदाबाद टीम ने कल 24 जनवरी को आरोपी ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना, शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद को शिकायतकर्ता श्रीमती सुधा मिश्रा निवासी, संजय कालोनी, सैक्टर-23, फरीदाबाद से 7,000/- रू बतौर रिश्वत राशी लेते हुए रंगे हाथो गिरफतार किया गया।
शिकायतकर्ता श्रीमती सुधा मिश्रा द्वारा ACB को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके द्वारा ओयो महाराजा गेस्ट हाऊस, बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद लीज पर लिया हुआ है।
इस गेस्ट हाऊस को चलवाने की ऐवज में आरोपी ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद पहले उससे 5,000/-रू0 बतौर रिश्वत प्रतिमाह लेता था। अब आरोपी द्वारा 5,000/-रू0 प्रतिमाह रिश्वत राशी की बजाय 7,000/- हजार रू बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत पर ACB की फरीदाबाद टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता श्रीमती सुधा मिश्रा निवासी संजय कालोनी, सैक्टर-23, फरीदाबाद से आरोपी ई.ए.एस.आई. जयवीर सिंह, पुलिस चौकी बस अड्डा, थाना शहर बल्लबगढ, जिला फरीदाबाद द्वारा मांगी गई 7,000/-रू बतौर रिश्वत राशि लेते हुए ओयो महाराजा गेस्ट हाऊस, बल्लबगढ से रंगे हाथो गिरफतार किया गया।
यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।