हरियाणा के 4821 स्कूलों में सफाई के लिए 3 करोड़ 85 लाख रुपए का बजट जारी, स्कूल मुखिया जरूरत के अनुसार करवा सकेंगें कार्य
हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 4821 प्राथमिक स्कूलों में साफ-सफाई, जलभराव व पानी की निकासी प्रबंध करने के लिए 3 करोड़ 85 लाख 68 हजार रुपए का बजट जारी किया है।
बजट को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों को जारी किया जाएगा। इस राशि से विद्यालय मुखिया स्कूल में जरूरत के अनुसार कार्य करवा सकेंगे।
इस जिले के स्कूलों को मिला अधिक बजट
प्रत्येक विद्यालय के लिए 8000 रुपए का बजट निर्धारित किया है। इस प्रकार प्रदेश में 4821 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें सबसे अधिक बजट जिला जींद के 394, नूंह के 329 व महेंद्रगढ़ के 324 प्राथमिक स्कूलों को मिला है।
इस बजट के माध्यम से स्कूल मुखिया एमएससी कमेटी के सांझा निर्णय अनुसार स्कूल प्रांगण की सफाई, चारदीवारी की सफाई, छत की सफाई, शौचालय व मैदान की सफाई, जल भराव जैसे कार्य करवा सकेंगी।