home page

Haryana Winter Vacations: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, इन निजी स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

 | 
Haryana Winter Vacations: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, इन निजी स्कूलों की मान्यता होगी रद्द

Winter Vacations: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए उन निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने का फैसला किया है, जो शीतकालीन छुट्टियों के बावजूद खोले जा रहे हैं। कईं निजी स्कूल, अलग- अलग बहाने बनाकर खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों में पूरे स्टाफ को भी बुलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसमें उनसे ऐसे स्कूलों की रिपोर्ट मांगी जा रही है।

हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए थे कि 1 से 15 जनवरी तक सरकारी व गैर सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगें। लेकिन अंबाला में निजी स्कूल इस आदेश की धज्जियां साफ उड़ाते दिख रहे हैं। अंबाला में एक निजी एस ऐ जैन विजय वल्लभ पब्लिक स्कूल ने 9वीं व 10वीं की कक्षाएं लगा और सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाया। 

स्कूलों ने सरकारी आदेशों की उड़ाई धज्जियाँ

स्कूल ने एक्स्ट्रा क्लास क्यों लगाई, इसको लेकर स्कूल स्टाफ से बात करने की कोशिश की गई। वहीं स्कूल प्रिंसिपल के फोन नंबर पर कॉल भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई। जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश हैं। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई।

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी ऐसी घटनाए सामने आई, जहां कईं निजी स्कूल सरकार के आदेश के बावजूद स्कूलों को खोल रहे थे। इस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने का फैसला किया है और इसके लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं।