हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली बेटी ने जिले के साथ राज्य का नाम भी रोशन कर दिया है। बता दे की भूना के चंदन नगर की रितु को भी अब देश सेवा का मौका मिला है।
आप ने सुना होगा बेटियां बेटो से काम नहीं है ये कहावत इन पैट बिलकुल फिट बैठती है। बता दे की रीतु के खेल खुद की बात करें तो कुश्ती, जूडो, कराटे व एथलीट में अपना दमखम दिखाकर कई मेडल जीते।
इसके बाद उन्होंने 2017 में राज्य स्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, वहीं मध्य प्रदेश में 2019 में आयोजित कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया।
गरीबी में बिता जीवन
वो कहते है न आप के सामने कितनी भी दिक्क्तें आये पर जब आप में हौसला हो तो आप वो हर मुकाम हासिल कर सकते है जो आप पाना चाहते है। बता दे की आर्थिक तंगी से गुजर रही रितु को उस समय झटका लगा, जब उसके पिता अपनी बेटी को उच्च शिक्षा (Higher Education) प्रदान करवाने में असमर्थ हुए। ऐसे में मां संतोष देवी के साथ दूसरों के घरों में काम करके रितु ने भूना के ही हनुमान अखाड़ा से कुश्ती की कोचिंग लेनी शुरू कर दी, क्योंकि देश सेवा का जज्बा रीतु में जन्म से ही था।
27 अक्टूबर को होनहार बेटी ने असम राइफल्स 2024 भर्ती हेतु आवेदन किया। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छह दिसंबर को असम के नागालैंड में आयोजित शारीरिक परीक्षा को भी बेहतरीन ढंग से उत्तीर्ण कर लिया। 7 दिसंबर को शारीरिक शिक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें रीतु का चयन हो गया।