फ्री में डाउनलोड करें JEE, NEET के सैंपल पेपर, ये वेबसाइट करेगी मदद

JEE NEET preparation-बहुत से छात्र नीट, जेईई जैसी परिक्षाओं की तैयारी करते हैं। ये परीक्षाएं चुनौती पूर्ण होती है। इन एग्जामस की तैयारी के लिए सैंपल पेपर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रिवीजन में सबसे जरूरी कंपोनेंट्स में से एक सैंपल पेपर और पिछले सालों के पेपर की प्रेक्टिस करना है। बहुत से छात्र पैसे खर्च कर सैंपल पेपर और पिछले साले के पेपर से जुड़ी किताबें खरीद लेते हैं।

ऐसे में आपको कुछ वेबसाइट्स का पता होना जरुरी है। ये सोर्स आपको फ्री में सैंपल पेपर उपलब्ध करवाते हैं। इंटरनेट पर मौजूद इन सोर्स से JEE Main, NEET UG के लिए फ्री में सैंपल पेपर मिल सकते हैं।

एनटीए वेबसाइट (NTA website)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट – nta.ac.in – पर कुछ रिसोर्स हैं, जहां से छात्र बहुत कुछ नया सीख सकते हैं। इन सोर्सस से तैयारी की रणनीति और स्पीड में सुधार भी कर सकते हैं।

  1. ac.in/LecturesContent ये वेबसाइट छात्रों को एक्सपर्ट टीचर्स के लेक्चरर तक पहुंचाती है। इस पर सभी विषयों जैसे- भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कॉन्सेप्ट्स को क्लियर करने के लिए लेक्चर उपलब्ध है।
  2. एनटीए की दूसरी वेबसाइट nta.ac.in/Quiz है। यहां से भी छात्रों को तैयारी करने का अवसर मिलता है। ये परीक्षा हाल का माहौल जैसा महसूस करवाती है। इसमें छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए पेपर चुन सकते हैं। उसके बाद उन्हें सैंपल पेपर उपलब्ध करवाए जाते हैं।

साथी (SATHEE)

ये साइट बहुत अच्छी है। यहां पर छात्र पिछले साल के पेपर, वेबिनार, ‘solve with me’ सेशन, ‘learn with me’ सेशन और डाउट लेशन भी प्राप्त कर सकते हैं।ईयर वायज पेपर आपको यहां मिलेगें। इस वेबसाइट पर आपको अपनी डिटेल भरकर आधिकारिक रुप से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

जेईई एडवांस्ड वेबसाइट (JEE Advanced website)

जेईई एडवांस्ड और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) के लिए ये वेबसाइट चेक की जा सकती है। यहां पर पिछले साल के पेपर आसानी से उपलब्ध होते हैं। छात्र  jeeadv.ac.in/archive.html का आर्काइव सेक्शन भी चेक कर सकते हैं।

ये भी है जरुरी-CTET आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए संसोधन विंडो ओपन, ऐसे करें ठीक

Government job- NTPC में निकली बंपर भर्तियां, 28 अक्तुबर है लास्ट डेट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *