Rewari News: अक्सर लोग अपनी क़ाबलियत को छुपा कर रखते है ख़ासतोर पर जब उनके सामने कोई छोटी मोटी समस्या आ जाती है। बता दे की हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव कोलाना निवासी प्रियंका यादव ने बड़ा मुकाम हाशिल किया है। प्रियंका यादव का चयन फॉरेंसिक साइंस लैब, मधुबन में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (सीन ऑफ क्राइम) पद पर हुआ है।
प्रियंका ने इन्हें दिया सफलता का श्रेय
अधिक जानकरी के लिए बता दे की प्रियंका एक छोटे से गांव से बिलोंग करती है और प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय दादा-दादी छोटेलाल व रामरती देवी, नाना-नानी मामन सिंह व शांति देवी को दिया है। प्रियंका के माता-पिता सुनील कुमार व रविकांता ने हमेशा उनको अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए प्रेरित करते रहते थे।
बता दे की प्रियंका ने जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदोला के शिक्षकों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनके बुनियादी कौशल को संवारने का काम किया। उन्होंने बताया कि दोस्तों ने उनका मनोबल बढ़ाया।
प्रियंका ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सेक्टर 14, गुरुग्राम से बीएससी और एमएससी फॉरेंसिक साइंस महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रोहतक से पूरी की। वर्तमान में वह एमडीयू रोहतक से पीएचडी कर रही हैं।