Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की अब हरियाणा में बगैर मान्यता के चल रहे कोचिंग सेंटरों को लेकर सरकार का चाबुक चलेगा।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की अब अवैध कोचिंग सेंटरों को न केवल तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएगा, बल्कि जिन भवनों में यह एकेडमी चल रही हैं, उनको भी सरकार द्वारा जब्त किया जायगा। इसके अलावा एकेडमी संचालक और भवन मालिक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी।
जिला अधिकारियों को जारी हुए निर्देश
बता दे की हरियाणा में अब सैनी सरकार प्रदेश में बगैर मान्यता के चल रहे कोचिंग संस्थानों को बंद कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से एससीईआरटी गुरुग्राम के निदेशक, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और मौलिक खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई
शिक्षा निदेशक ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि सरकार के बार-बार निर्देश के बावजूद अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ गंभीरता से कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए गैर मान्यता प्राप्त सभी एकेडमी को तुरंत बंद कराकर भवन जब्त करें और भवन मालिकों और एकेडमी संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।