home page

Success Story: सऊदी में प्रोफेसर की जॉब छोड़ दो बार क्रैक किया UPSC, घर-बच्चे संभालते हुए ऐसे बनी IPS अफसर

 | 
Success Story: सऊदी में प्रोफेसर की जॉब छोड़ दो बार क्रैक किया UPSC, घर-बच्चे संभालते हुए ऐसे बनी IPS अफसर

यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता। लेकिन कई लोग अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा को क्रैक कर अपना मुकाम हासिल करते है। कुछ ऐसी ही कहानी है IPS बुशरा की।

अपनी शादी के बाद बच्चों को संभालते हुए बुशरा ने इस परीक्षा को एक नहीं बल्कि दो बार पास किया। विदेश में नौकरी छोड़ बुशरा ने UPSC की परीक्षा को क्रैक करने का फैसला किया और IPS बनी, बुशरा का यूपीएसएसी सफर बेहद प्रेरणादायक है। यहां पढ़े उनकी सफलता की कहानी ....

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की PHD
बुशरा बानो का जन्म उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुआ। वह बचपन से ही काफी होनहार थी। 12वीं के बाद उन्होनें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और यहां से पीएचडी मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है।


कॉलेज के दिनों में हुई शादी 
लेकिन पीएचडी मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान ही बुशरा की शादी हो गई। कम उम्र में ही शादी होने के बाद बुशरा पर अब घर की भी जिम्मेदारी थी। कुछ समय बाद वह पति के साथ सऊदी अरब चली गई। 

साऊदी अरब में बनी प्रोफेसर 
सऊदी जाने के बाद बुशरा बानो के सपनों को एक बार फिर पंख लगे। यहां जाकर वह असिस्टेंट प्रोफेसर बन गईं। उन्होंने कॉलेज में मैनेजमेंट फैकल्टी के तौर पर काम किया।  लेकिन वह इस नौकरी को छोड़ यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करना चाहती थी।

नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी 

फिर क्या था, बुशरा ने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया और भारत वापस लौट आई। यहां आने के बाद उन्होनें यूपीएससी के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरान वह एक बच्चे की मां भी बन चुकी थी। घर - परिवार की सारी जिम्मेदारियों को निभाते हुए उन्होनें 2017 में पहली बार यूपीएससी का एग्जाम दिया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुई। 

2018 में 277 रैंक के साथ क्रैक किया यूपीएससी 

इसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई। बुशरा ने साल 2018 में UPSC परीक्षा रैंक 277 के साथ क्रैक किया। उन्हें IRMS सर्विस मिला लेकिन बुशरा ने सर्विस ज्वॉइन नहीं की।

दूसरी बार यूपीएससी पास कर बनी IPS 

इसके बाद साल 2020 में उन्होंने फिर से इस परीक्षा को क्रैक किया। इस बार उन्हें ऑल ओवर इंडिया में 234वां रैक प्राप्त हुआ था। उनका चयन IPS सर्विस के लिए हो गया।